पीसीबी में हैं 'दो बॉस': वकार
लहौर, 9 अप्रैल (Cricketnmore): पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद वकार यूनिस ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में 'दो बॉस' होने के कारण देश में क्रिकेट की हालत खराब है। उन्होंने कहा है कि पीसीबी के प्रशासनिक स्तर पर निर्देशन की कमी है, जिसका कारण पीसीबी में दो बॉस होना है। उन्होंने एक बॉस पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान और दूसरा बॉस कार्यकारी समिति के अध्यक्ष नजम सेठी को बताया है। वकार का कहना है कि यह दोनों खेल के दो अलग-अलग रास्तों पर ले जा रहे हैं।
एक स्पोर्ट्स वेबसाईट ने वकार के हवाले से लिखा, "सबसे बड़ा मुद्दा दो मुखियाओं का होना होता है। जिसके कारण समस्या का समाधान नहीं मिल पाता। सिर्फ कोच ही नहीं इससे क्रिकेट को नुकसान हो रहा है क्योंकि पीसीबी में दो बॉस और दो अलग-अलग रास्ते हैं। इस समस्या को सुलझाने की जरूरत है जोकि काफी अहम है।"
जब उनसे पूछा गया कि इतनी समस्या के बाद भी वह इतने लंबे समय तक टीम के साथ क्यों जुड़े रहे, इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि वह हालात बदल देंगे।
उन्होंने कहा, "मैं वह नहीं कर सका जो कर सकता था। मैं हमेशा युवा खिलाड़ियों के समर्थन में रहा। मैं युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना चाहता था लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो सका। मेरा ध्यान कहीं और चला गया जिसके कारण मैं ऐसा नहीं कर सका।"
वकार ने टी-20 क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की भी आलोचना करते हुए कहा कि वह लंबे समय तक खेल पर ध्यान केंद्रित नही कर पाते हैं।
उन्होंने कहा, "अफरीदी की समस्या लंबे समय तक खेल पर ध्यान केंद्रित ना कर पाना है। वह लंबे समय तक चीजों को समझने उन्हें भांपने के लिए नहीं बैठ सकते। मैंने यह बात अपनी रिपोर्ट में भी कही है।"
गौरतलब है कि भारत में खेले गए आईसीसी टी-20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम के कोच वकार और टी-20 टीम के कप्तान अफरीदी ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था।
एजेंसी