ओमान को रौंदकर यूएई ने बनाई एशिया कप में जगह

Updated: Tue, Feb 23 2016 00:04 IST

ढाका,22 फरवरी। बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत एशिया कप क्वालिफायर के आखिरी मुकाबले में संयुक्त अऱब अमीरात (यूएई) ने ओमान को 71 रन से हरा दिया। इस शानदार जीत के साथ यूएई ने एशिया कप 2016 में जगह बना ली है जहां उसका पहला मुकाबला गुरूवार( 25 फरवरी) को श्रीलंका के खिलाफ होगी। यूएई ने 2008 के बाद पहली बार एशिया कप में जगह बनाई है। 

वैन्यू: शेरे-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका

टॉस: ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

संयुक्त अऱब अमीरात की पारी: टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया। यूएई के लिए मोहम्मद कलीम ने 50 रन और मोहम्मद उस्मान ने 22 गेंदों में 46 रन की तेज पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा मोहम्मद शहजाद ने 34 रन बनाए। ओमान के लिए आमिर कलीम ने 36 रन देकर चार विकेट लिए।


देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड


ओमान की पारी:  विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 101 रन की बना सकी। ओमान के लिए जीशान मकसूद ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। यूएई के लिएमोहम्मद नावेद और कादिर अहमद ने दो-दो और रोहन मुस्तफा, अमजद जावेद, मोहम्मद शहजाद और अहमद रजा ने एक-एक विकेट हासिल किया।

मैन ऑफ द मैच: मोहम्मद उस्मान

टीमें इस प्रकार हैं

ओमान: जीशान मकसूद, जतिंदर सिंह, अदनान इलियास, आमिर कलीम, आमिर अली, सुल्तान अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), साकिब सुलेहरी, मेहरान खान, बिलाल खान, मुनियों अंसारी, शुफयान महमूद

संयुक्त अरब अमीरात: रोहन मुस्तफा, मुहम्मद कलीम, मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद उस्मान, शैमैन अनवर, अमजद जावेद (कप्तान), सकलैन हैदर, स्वप्निल पाटिल (विकेटकीपर), कदीर अहमद, अहमद रजा, मोहम्मद नवीद
                                  

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें