प्रतिभाशाली क्रिकेटर जो दूसरा कोहली नहीं बन पाया, अब यहां दिखाएंगा आपना जौहर, बनाया गया इस टीम का कप्तान

Updated: Tue, Sep 17 2019 11:07 IST
प्रतिभाशाली क्रिकेटर जो दूसरा कोहली नहीं बन पाया, अब यहां दिखाएंगा आपना जौहर, बनाया गया इस टीम का कप (Twitter)

17 सितंबर। अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाने वाले उन्मुक्त चंद  को विजय हजारे ट्रॉफी 2019 में उत्तराखंड की 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया गया है। उन्मुक्त चंद उत्तराखंड की टीम में हैं बल्कि कप्तान के तौर पर अपनी जिम्मेदारी इस टूर्नामेंट में निभाएंगे।

इससे पहले उन्मुक्त चंद दिल्ली की टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेला करते थे। उत्तराखंड की  टीम में तन्मय श्रीवास्तव, राहिल एस शाह भी गेस्ट प्लेयर के रूप में बड़े नाम हैं।

पूरी टीम आगे क्लिक करके देखें-

 

आपको बता दें कि 24 सितंबर से विजय हजारे ट्रॉफी के मैच शुरू होने वाले हैं। इस टूर्नामेंट में उत्तराखंड का पहला मुकाबला 25 सितंबर को देहरादून में चंडीगढ़ के खिलाफ होना है। गौरतलब है कि उन्मुक्त चंद  की कप्तानी में भारत ने अंडर 19 टीम का खिताब जीतने का कमाल किया था।

उन्मुक्त चंद्र इस समय वैसे इंडिया ए टीम और दिल्ली की सीनियर टीम के सदस्य हैं। आईपीएल की बात करें तो उन्मुक्त चंद  ने दिल्ली डेयर डेविल्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स  के लिए अपनी भागीदारी दी है।

विजय हजारे ट्रॉपी में उन्मुक्त चंद के पास खुद को साबित करने का मौका होगा। आपको याद हो कि जब उन्मुक्त चंद ने भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब जीताया था तो ऐसे कयास लग रहे थे कि जल्द ही भारतीय टीम का भी हिस्सा होंगे लेकिन अबतक ऐसा नहीं हो पाया है। 

उत्तराखंड की टीम: उन्मुक्त चंद (कप्तान), तन्मय श्रीवास्तव, करनवीर कौशल, वैभव पंवार, अवनीश सुधा , तनुष गुसाई , दीपक धपोला, राहिल एस शाह, मयंक मिश्रा, आदित्य सेठी, दिक्षांशु नेगी, आशीष चौधरी, सन्नी राणा, धनराज शर्मा।
 
स्टेंड बॉय: प्रदीप चमोली, हर्षित बिष्ट, आर्य सेठी, आर्यन शर्मा, आकाश मधवाल, वैभव भट्ट।

सपोर्टिंग स्टाफ: कुमार थापा (मैनेजर), प्रशांत पुज्जर (ट्रेनर), डैनी परेरा (फिजियो), आशीष विस्टन जैदी (बॉलिंग कोच), गुरशरण सिंह (हैड कोच)।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें