USA की टीम में जगह ना मिलने से टूट गए उन्मुक्त चंद, सरेआम ज़ाहिर किया अपना दर्द

Updated: Sat, Mar 30 2024 16:25 IST
USA की टीम में जगह ना मिलने से टूट गए उन्मुक्त चंद, सरेआम ज़ाहिर किया अपना दर्द (Image Source: Google)

भारतीय क्रिकेट टीम को 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद के लिए फिलहाल कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। भारतीय क्रिकेट में मौके ना मिलने के चलते उन्होंने संन्यास लेकर यूएसए जाने का फैसला किया और उन्हें उम्मीद थी कि वो एक दिन यूएसए के लिए टी-20 वर्ल्ड कप खेल पाएंगे लेकिन फिलहाल उनका ये सपना भी टूटता हुआ नजर आ रहा है।

यूएसए ने कनाडा के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें उन्मुक्त चंद का नाम शामिल नहीं है।किसी ने भी नहीं सोचा था कि इस टीम में उन्मुक्त चंद की जगह नहीं बनेगी। चंद को 3 शानदार MiLC सीज़न के बाद भी यूएसए की टीम में नहीं चुना गया है। चंद 45 पारियों में 1500 से अधिक रन के साथ, MiLC के इतिहास में रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें नजरअंदाज किया गया है। यही कारण है कि चंद का टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है।

कनाडा के खिलाफ सीरीज में ना चुने जाने के बाद चंद का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर करते हुए इशारों-इशारों में बताया है कि कुछ लोगों ने ताकत का गलत इस्तेमाल करके उन्हें बाहर रखा है। अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए चंद ने लिखा, 'जीवन की विडंबना देखिए, मैं लोगों को गलत व्यवस्थाओं और अच्छे बदलावों की जरूरत के बारे में शिकायत करते हुए सुनता रहता हूं, लेकिन जब यही लोग सत्ता में आते हैं, तो वो भी वही अन्यायपूर्ण तरीका अपनाते हैं। अब समय आ गया है कि हम अपने अंदर बदलाव लाएं और मजबूती से जो सही है उसके लिए खड़े हों।'

चंद को सोशल मीडिया पर समर्थन भी मिल रहा है लेकिन एक सवाल जो उन्मुक्त चंद के फैंस के दिलों में घूम रहा है वो ये है कि क्या चंद को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने का मौका मिलेगा? इस सवाल का जवाब जानने के लिए फिलहाल हर फैन को सब्र ही करना होगा क्योंकि यूएसए क्रिकेट बोर्ड और चयनकर्ताओं के मन में फिलहाल क्या चल रहा है ये कोई नहीं जानता है।

Also Read: Live Score

कनाडा के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए यूएसए की टीम: मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स (उप कप्तान), कोरी एंडरसन, गजानंद सिंह, जेसी सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, निसर्ग पटेल, स्टीवन टेलर, एंड्रीज़ गौस, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, नोस्टुश केनजिगे, मिलिंद कुमार, नीतीश कुमार, उस्मान रफीक।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें