दिनेश चांदीमल बने श्रीलंका के टेस्ट कप्तान, उपुल थरंगा को मिली वन डे और टी20 की कप्तानी

Updated: Wed, Jul 12 2017 11:33 IST

12 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार (12 जुलाई) को तीनों फॉर्मेट में नए कप्तान के नाम का एलान कर दिया। चिनेश चांदीमल को श्रीलंका की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं उपुल थरंगा को वन डे और टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

बता दें कि जिम्बाब्वे से मिली शर्मनाक सीरीज हार के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने मंगलवार को श्रीलंकन टीम के तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी।

मैथ्यूज ने बुधवार की सुबह एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अपने उत्तराधिकारियों की घोषणा की। 

मैथ्यूज ने कहा कि “ हां महत्वपूर्ण मौकों पर खराब प्रदर्शन हुआ है मैं इसे स्वीकार करता हूं। पूर्व में भी ऐसे तीन मौके आए थे जब में कप्तानी छोड़ना चाहता था लेकिन मैं टीम को उन हालातों में नहीं छोड़ सकता था। क्योंकि कोई मेरी जगह लेने के लिए मौजूद नहीं था।   OMG: इस दिग्गज की जगह खतरे में, टेस्ट टीम से हो सकते हैं बाहर

“ अब इस जिम्मेदारी को लेने वाले उम्मीदवार मिल गए हैं और मुझे भरोसा है कि ये दोनों मुझ से भी ज्यादा सफल रहेंगे। मैं चाहता हूं कि मेरा उत्तराधिकारी 2019 वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार करे। 

गौरतलब है कि श्रीलंका को जिम्बाब्वे के खिलाफ 14 जुलाई से एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। उसके बाद 26 जुलाई से भारत के खिलाफ लंबी सीरीज की शुरुआत होगी। जिसमें 3 टेस्ट, 5 वन डे और एकमात्र टी20 मैच खेला जाएगा। अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें