USA ने आयरलैंड के खिलाफ दर्ज की 26 रन से जीत

Updated: Thu, Dec 23 2021 16:51 IST
Image Source: Google

मुंबई और भारत के पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी सौरभ नेत्रवलकर, तेज गेंदबाज अली खान और बाएं हाथ के स्पिनर निसर्ग पटेल ने दो-दो विकेट लेकर संयुक्त राज्य अमेरिका ने पहले T20 में आयरलैंड को 26 रन से मात दे दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूनाईटेड स्टेट के बल्लेबाज सुशांत (50) और गजानंद (65) के अर्धशतक से टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 188 रन बनाए। बल्लेबाज मेरीकेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में तीन छक्के और तीन चौके की मदद से नाबाद 39 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान आयरलैंड के गेंदबाज बैरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टिर्लिग ने 15 गेंदों में शानदार एक छक्के और छह चौके की मदद से 31 रन की पारी खेली। वह ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए और नेट्रावॉल्कर के ओवर में क्लीनबोल्ड हो गए। इसके बाद टीम के कप्तान एंड्रू भी चार रन बनाकर आउट हो गए।

बल्लेबाजी करने उतरे तीसरे नंबर के बल्लेबाज लोर्क न टकर ने नाबाद रहकर शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें उन्होंने 49 गेंदों में दो छक्के और तीन चौके की मदद से 57 रन बनाए। लेकिन यह पारी टीम के लिए काम नहीं आई और जिसके बाद जल्दी-जल्दी सभी टीम के बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।

यूनाईटेड स्टेट के गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर, तेज गेंदबाज अली खान और बाएं हाथ के स्पिनर निसर्ग पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए। जिससे टीम बीस ओवर में छह विकेट खोकर 162 रन ही बना पाई।

संक्षिप्त स्कोर:

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

20 ओवर में यूएसए 188/6 (गजानद सिंह 65, सुशांत मोदानी 50; बैरी मैकार्थी 4/30) ने आयरलैंड को 20 ओवर में 162/6 (लोर्क न टकर 57 नाबाद, पॉल स्टलिर्ंग 31; सौरभ नेत्रवलकर 2/36, अली खान 2 /30, निसर्ग पटेल 2/27) 26 रन से हराया।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें