केविन पीटरसन की जगह पुणे की टीम में ख्वाजा हो सकते हैं शामिल

Updated: Tue, Apr 26 2016 16:14 IST
केविन पीटरसन की जगह पुणे की टीम में ख्वाजा हो सकते हैं शामिल ()

26 अप्रैल, नई दिल्ली। आईपीएल नीलामी में खाली हाथ लौटे ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को अब आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है। उन्हें चोट के कारण बाहर हुए केविन पीटरसन की जगह राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स अपनी टीम में शामिल कर सकती है। 

बीते रविवार पुणे को केकेआर के हाथों मिली हार बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने माना था कि टीम सही कॉम्बीनेशन तलाशने में नाकाम रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि हम उस्मान ख्वाजा को टीम में लाने की कोशिश कर रहे हैं। उस्मान ख्वाजा में हमारी टीम काफी दिलचस्पी है"। हालांकि इस चीज को लेकर पुणे की टीम ने कोई आधिकारिक बयान नही दिया है।

29 वर्षीय उस्मान ख्वाजा फरवरी में हुई आईपीएल नीलामी में नहीं बिके थे। उसके बाद उन्होंने वर्ल्ड टी-20 ख्वाजा ने भारतीय पिचों पर काफी शानदार बैटिंग की थी।

पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनी पुणे की टीम के लिए अब तक का सफर काफी बुरा रहा है। धोनी की कप्तानी वाली पुणे की टीम ने अब तक खेले गए पांच मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल हुई है और पॉइंट्स के साथ पॉइंट टेबल में सातवें नंबर पर है।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें