वीडियों: कैसे धोनी विकेटकीपर से बने गोलकीपर
मोहाली, 17 अप्रैल (Cricketnmore): महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के नंबर वन विकेट कीपर है इसमें कोई शक नहीं है क्योंकि विकेट कीपिंग के दौरान धोनी बराबर कुछ ऐसा कर दिखाते है जिससे क्रिकेट प्रशंसक हक्का बक्का रह जाते हैं।
वर्ल्ड टी- 20 के दौरान हमें ऐसा देखने को मिला था। अब एक बार फिर धोनी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिससे दर्शकों से लेकर क्रिकेट पंडित धोनी को महान विकेट कीपर के साथ – साथ चीते से तुलना धोनी को करने लगे हैं।
मोहाली में खेले गए आईपीएल मैच के दौरान धोनी ने अपने विकेट कीपिंग के दौरान एक ऐसा वाक्यें को अंजाम दिया जो उनके चीते के समान फूर्तीला और अक्लमंद होने का एक मजबूत सबूत मिलता है।
हुआ यूं कि किंग्स इलेवन पंजाब के मैच के दौरान धोनी विकेट कीपिंग कर रहे थे तो बल्लेबाज के रूप में मनन वोहरा बल्लेबाजी कर रहे थे। मनन वोहरा ने एक गेंद को अपने बेहतरीव स्किल बल्लेबाजी के तहत धोनी को छकाने की कोशिश करते हुए लेट कट खेला लेकिन धोनी अपने अंक्लमंदी के लिए जाने जाते हैं उन्होंने बेहद ही सावधानी से खेला गया लेट कट को अपने पैर से बचाकर जहां मनन को 4 रन मिलने चाहिए थे वहां मनन को कोई रन नहीं मिला। मनन इस शॉट के बाद समझ नहीं पाए ये कैसे धोनी ने फुटबॉल गोलकीपर के माफिक गेंद को रोकने में कामयाब हो गए।
धोनी के इस हैरत भरे कारनामें को देखकर वहां मौजूद हजारों दर्शकों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
धोनी के इस हैरत भरे कारनामें को यहां देखिए-