OMG: रिकी पोंटिंग ने बताया इस मामले में कोहली नहीं हैं बेहतरीन खिलाड़ी

Updated: Wed, Feb 08 2017 21:34 IST

फरवरी 08, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की आलोचना कर दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली को टेस्ट में अभी महान बल्लेबाज नही माना जा सकता है। हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा है कि मौजूदा वक्त में कोहली वनडे में वर्ल्ड के नंबर वन बल्लेबाज हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय खिलाड़ी के बीच हुई लड़ाई

पोंटिंग ने कहा वे दुनिया के श्रेष्ठ बल्लेबाज हैं लेकिन उन्हें टेस्ट क्रिकेट में ये दर्जा देना अभी जल्दबाजी होगी।

एक अखबार को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने कहा कि कोहली छह-सात महीने पहले दुनिया के श्रेष्ठ बल्लेबाजों की सूची में शूमार थे। लेकिन वहां से उन्होंने नए मापदंड कायम किए हैं। कोहली की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम को टेस्ट सीरीज मे हराया। कोहली अब वनडे टीम में भी कप्तान हैं।

आगे की स्लाइड में जाने जब पोंटिंग ने कोहली को बताया आक्रामक

 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का मानना है कि तीनो फॉर्मेंट की कप्तानी मिलने से कोहली और भी निखर कर सामने आएंगे। इसलिए अभी उन्हें सर्वश्रेष्ठ कहना जल्दबाजी होगी। यह कहा जा सकता है कि वे वनडे क्रिकेट में वे सर्वश्रेष्ठ हैं। उनका वनडे रिकॉर्ड बेहतरीन है लेकिन टेस्ट के लिए उन्हें अभी और इंतजार करना होगा।

इसी क्रम में पोंटिंग ने कहा कि महान खिलाड़ी तो सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और जैक्स कैलिस हैं जो 120, 130 या 200 टेस्ट खेल चुके होते हैं। विराट कोहली ने तो अभी इसका आधा भी नहीं खेला है।

उन्होंने कहा कि विराट कोहली तनाव के समय में अपने कम्फर्ट लेवल से बाहर आकर आक्रमक हो जाते हैं जो उनके और विरोधी टीम दोनों के लिए अच्छा हो सकता है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें