श्रीलंका, बांग्लादेश के खिलाफ T20 ट्राई सीरीज से बाहर होंगे टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

22 फरवरी, (CRICKETNMORE)। श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 ट्राई सीरीज के लिए एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली सिलेक्शन कमेटी इस सप्ताह के अंत में भारतीय टीम का एलान करेगी। इस सीरीज में कप्तान विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। 

यह ट्राई सीरीज श्रीलंका की मेजबानी में 6 मार्च से शुरु होगी और इसका फाइनल मुकाबला 18 फरवरी को खेला जाएगा।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

साउथ अफ्रीका के दौरे पर सभी मुकाबले खेलने वाले कोहली को इस ट्राई सीरीज में आराम दिया जा सकता है। लेकिन वह छुट्टी लेंगे या नहीं ये फैसला उन्हें ही करना होगा।

 

 बीसीसीआई के अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में कहा. “अगर विराट आराम चाहते हैं तो उन्हें आराम मिलेगा। विराट के मामले में, वही फैसला करेगा कि वह इसके लिए टीम में होना चाहता है या नहीं। लेकिन आप कुछ नहीं कह सकते, वह शायद टी20 सीरीज में खेलना चाहे क्योंकि यह सत्र का अंतिम टूर्नामेंट है। जिसके बाद आईपीएल के शुरु होने से पहले उन्हें आराम के लिए काफी समय मिलेगा।’’

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

कोहली के अलावा सिलेक्टर्स तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार औऱ जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में आराम देने पर फैसला ले सकते हैं। बता दें ये दोनों खिलाड़ी भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट मे टीम इंडिया का हिस्सा थे।

बता दें कि अगर भुवनेश्वर कुमार तीसरे टी20 में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं तो वह इस पूरे दौरे पर 112 ओवर करेंगे। वहीं इस मामले में बुमराह काफी आगे हैं अगर वह आखिरी मैच खेलते हैं तो उनके 166 ओवर हो जाएंगे। 

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम को 2018-19 के सीजन में 63 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स इन दोनों की फिटनेस को लेकर कोई खतरा नहीं उठाना चाहेंगे।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें