कप्तान विराट कोहली ने एरॉन फिंच का आसान सा कैच छोड़ा, फैन्स हुए खफा

Updated: Wed, Nov 21 2018 14:16 IST
Twitter

21 नवंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने यहां गाबा स्टेडियम में जारी पहले टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। स्कोरकार्ड

पिछली बार भारत ने 2016 में आस्ट्रेलिया में मेजबान टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली थी और 3-0 से जीत हासिल की थी।  स्कोरकार्ड

आपको बता दें कि भारत की भले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहला झटका लग चुका है लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच का एक आसान सा कैच छोड़ दिया।

जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एरोन फिंच ने ऑन द राइज ड्राइव किया जो शॉर्ट लेग पर खड़े विराट कोहली के पास हवा में गई जिसे कोहली ने कैच लपकने की कोशिश की लेकिन शॉर्ट इतना लगड़ा था कि गेंद कोहली के हाथ से छिटक कर जमीन पर जा गिरी। स्कोरकार्ड

आपको बता दें कि डार्सी शॉर्ट को खलील अहमद ने अपनी गेंद पर कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट कराकर आउट किया। डार्सी शॉर्ट ने 7 रन की पारी खेली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें