Virat Kohli इतिहास रचने से 6 रन दूर, भारत के लिए कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया ये महारिकॉर्ड
India Afghanistan 3rd T20I: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास बुधवार (17 जनवरी) को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 14 महीने बाद इस फॉर्मेट में वापसी करते हुए कोहली ने दूसरे टी-20 मैच में 29 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। वह पहले मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
टी-20 में 12000 रन
कोहली अगर इस मैच में 6 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाले भारत के पहले औऱ दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल क्रिस गेल (14562), शोएब मलिक (12993) और कीरोन पोलार्ड (12430) ही टी-20 में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।
रोहित-धोनी की लिस्ट में शामिल होने का मौका
कोहली अगर 6 छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 छक्के पूरे कर लेंगे। भारत के दो और दुनिया के कुल 11 खिलाड़ियों ने ही यह मुकाम हासिल किया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 582 छक्के और एमएस धोनी ने 359 छक्के जड़े हैं।
सबसे ज्यादा रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड
टी-20 इंटरनेशनल (महिला-पुरुष) में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के सुजी बेट्स के नाम है, जिन्होंने 152 मैच की 149 पारियों में 4118 रन बनाए हैं। कोहली को इस लिस्ट में उन्हें पछाड़ने के लिए 82 रनों की दरकार हैं। कोहली ने अभी तक 116 मैच की 108 पारियों में 52.42 की औसत से 4037 रन बनाए हैं।
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की है। इस मैच में रोहित एंड कंपनी की निगाहें सीरीज क्लीन स्वीप करने पर होंगी।