जानें रनमशीन विराट कोहली ने किस टेस्ट शतक को बताया अपना बेस्ट शतक

Updated: Fri, Dec 01 2017 14:27 IST

1 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेली गई 141 रन की पारी को अपने टेस्ट करियर का बेस्ट शतक करार दिया है। इस मुकाबले में चोटिल एमएस धोनी की जगह विराट कोहली को कप्तानी सौंपी गई थी। 

एक अवॉर्ड समारोह के दौरान कोहली ने कहा “ मेरे हिसाब से एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में लगाया गया शतक काफी स्पेशल है। उस मुकाबले में हम लगभग जीतने ही वाले थे। मुझे हमेशा वह मुकाबला याद रहेगा।“

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

इस टेस्ट मैच की चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया से मिले 364 रन के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया 315 पर ऑल आउट हो कर 48 रन से मैच हार गई थी। 

 

उन्होंने कहा कि “ मेरे दिल में आया कि मुझे टीम से बात करने चाहिए। मैंने चौथे दिन के खेल के बाद बस में टीम से बात की थी औऱ तब तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी घोषित नहीं की थी। मैंने उन्हें कहा था कि ऑस्ट्रेलिया कल हमें जो भी टारगेट दे, हम उसे हासिल करने की कोशिश करेंगे।“ 

मुझे यकीन था कि हम मुकाबला जीत जाएंगे। हार के बाद हमें बुरा तो लगा लेकिन एक टीम के तौर पर हमारा खुद पर बहुत विश्वास बढ़ा। 

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

मेलबर्न में खेले गए इस सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया था। जिसके बाद कोहली को सबसे लंबे फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें