विराट कोहली के कारण भारतीय टीम जीत सकती है एडिलेड टेस्ट मैच, जानिए दिल जीतने वाली खास वजह

Updated: Mon, Dec 03 2018 14:50 IST
Twitter

3 दिसंबर। एक बार फिर क्रिकेट फैन्स चाह रहे हैं कि भारत के किंग कोहली ऑस्ट्रेलिया में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास लिखें।

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। एडिलेड में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट मैच खेले हैं और केवल एक दफा इस मैदान पर जीत हासिल की है। स्कोरकार्ड

इसके अलावा इस मैदान पर 3 टेस्ट मैच ड्रा पर समाप्त हुए हैं। एडिलेड में आखिरी बार भारत को साल 2003-04 में गांगुली की कप्तानी में भारत को जीत मिली थी।

इस बार भारत की जीत में विराट कोहली ही एक ऐसे अहम पहलू हैं जो हार और जीत तय कर सकते हैं। यदि विराट कोहली कमाल की बल्लेबाजी कर पाने में सफल रहे तो यकिनन टेस्ट सीरीज बेहद ही रोमांचक मोड़ पर पहुंचेगे।

एडिलेड में विराट कोहली का परफॉर्मेंस शानदार रहा है। अबतक कोहली ने इस मैदान पर 2 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 4 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 394 रन 98.50 की औसत के साथ मनानें में सफल रहे हैं। इस मैदान पर विराट के बल्ले से 3 शतक निकले हैं। स्कोरकार्ड

ऐसे में एडिलेड में विराट कोहली का बल्ला कमाल दिखाता रहा है। ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कोहली का बल्ला किस कदर विराट परफॉर्मेंस कर पाता है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें