IND vs SA: विराट कोहली दूसरे टेस्ट में रचेंगे इतिहास, आजतक धोनी ही कर पाए हैं ऐसा
9 अक्टूबर,नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से यहां के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में शुरू हो रहा है। तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुका भारत इस मैच को जीत अजेय बढ़त लेने के इरादे से उतरेगा जबकि मेहमान टीम की कोशिश बराबरी करने की होगी।
इस मुकाबले में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। बतौर टेस्ट टीम कप्तान ये उनका 50वां मुकाबला होगा।
एमएस धोनी के बाद कोहली ये कारनामा करने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन जाएंगे। धोनी ने सबसे ज्यादा 60 टेस्ट मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की है। वहीं महान कप्तान सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट मैच में भारत की कमान संभाली है।
गौरतलब है कि कोहली भारतीय टेस्ट इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में खेले गए 49 टेस्ट में भारत को 29 टेस्ट में जीत औऱ 10 मे हार मिली है,जबकि 10 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।