'विराट कोहली से अच्छा किसी यंगस्टर को मौका दो', सिडनी हार के बाद आग बबूला हुआ Irfan Pathan

Updated: Sun, Jan 05 2025 14:28 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया ने रविवार, 5 जनवरी को सिडनी टेस्ट (AUS vs IND 5th Test) के तीसरे दिन 162 रनों का लक्ष्य महज़ 27 ओवर में हासिल किया और एक आसान जीत प्राप्त करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज (BGT 2024-25) भी 3-1 से अपने नाम कर ली। सिडनी में शर्मनाक हार के बाद अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) आग बबूला हो गए हैं। इस दिग्गज क्रिकेटर ने विराट कोहली (Virat Kohli) तक की क्लास लगा दी है और टेस्ट टीम में उनकी जगह पर सवाल खड़े कर दिये हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इरफान पठान का मानना है कि जिस तरह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और साल 2024 में विराट कोहली का प्रदर्शन रहा है उससे बेहतर होता कि उनकी जगह किसी युवा खिलाड़ी को लगातार प्लेइंग इलवेन में जगह दी जाती। ऐसा इसलिए क्योंकि कोहली ने पिछले साल टेस्ट में सिर्फ 24.52 की मामूली औसत से रन बनाए है। पूर्व क्रिकेटर के अनुसार ऐसे मामूली रन तो कोई भी यंग प्लेयर बना सकता है।

इरफान ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए ये बयान दिया। वो बोले, 'भारत को सुपरस्टार कल्चर नहीं चाहिए। भारत को टीम कल्चर चाहिए। आप ये बताओ कि विराट ने कब डोमेस्टिक क्रिकेट खेला था। उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेले कितना समय हो गया। महान सचिन तेंदुलकर को जरूरत नहीं थी, लेकिन वो भी आकर डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते थे।'

वो आगे बोले, 'साल 2024 में पहली इनिंग में विराट का 15 का औसत है। अगर हम पिछले 5 साल का आंकड़ां निकाले तो 30 का भी औसत नहीं है। क्या टीम इंडिया अपने सीनियर खिलाड़ी से ऐसा प्रदर्शन डिजर्व करती है। इससे अच्छा आप किसी यंग प्लेयर को लगातार मौका दीजिए। 25-30 का औसत तो वो भी दे देगा।'

इतना ही नहीं, इरफान पठान ने अब विराट कोहली की मेहनत पर भी सवाल कर दिये हैं। उनका कहना है कि विराट लगातार एक ही गलती से आउट हो रहे हैं। ऐसी गलती ठीक करने के लिए मेहनत लगती है जो कि अब दिखाई नहीं दे रही। इसके अलावा उन्होंने कोहली से नाराजगी जाहिर की है क्योंकि उन्होंने अपनी कमी को सुधारने के लिए कभी भी किसी सीनियर प्लेयर जैसे सुनील गावस्कर से मदद तक नहीं मांगी।

साल 2024 में विराट काहला बुरा हाल

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि साल 20224 विराट के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा है। वो इस साल टेस्ट क्रिकेट में 10 मैचों की 19 इनिंग में 24.52 की औसत से सिर्फ 417 रन बना पाए हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी बनाई। बात करें अगर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की तो यहां कोहली के बैट से सिर्फ 5 मैचों की 9 इनिंग में सिर्फ 23.75 की औसत से 190 रन आए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें