आखिरी 2 वनडे के लिए भारतीय क्रिकेट में होगा बदलाव, मनीष पांडे की वापसी BREAKING
28 अगस्त, कैंडी (CRICKETNMORE)। तीसरे वनडे में जीत के बाद भारत की टीम ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3- 0 की अजेय बढ़त बना ली है। ऐसे में अब मैच के बाद विराट कोहली ने मीडिया को बताया है कि आने वाले 2 वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होगा।
विराट कोहली ने कहा है कि हमारे पास 15 सदस्यी टीम है ऐसे में आने वाले मैचों में बेंच पर बैठे मनीष पांडे जैसे खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। इसके अलावा भारत की सीरीज जीत पर कोहली ने बताया कि छोटा टारगेट हमेशा से काफी जटील वाला होता है। कोहली ने कहा कि इन विकेटों पर बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण है।
क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
जसप्रीत बुमराह के बारे में कोहली ने कहा कि 3 मैच में बुमराह ने 11 विकेट चटका लिए हैं। उसने शानदार गेंदबाजी की है। जसप्रीत बुमराह लगातार टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह ने तीसरे वनडे में केवल 27 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। बुमराह ने अपने वनडे करियर में पहली बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा कर दिखाया है। तीसरे वनडे में जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है।
क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS