कैंडी क्रश से भी आगे पहुंचा विराट कोहली पर बना मोबाइल गेम
19 दिसंबर, नई दिल्ली (Cricketnmore)। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने साल के अंत तक आते – आते एक और जहां गूगल में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खिलाड़ी बने तो वहीं मैदान के बाहर एक अनोखे मुकाबले में कोहली पर बना मोबाइल गेम “विराट क्रिकेट चैलेंज” गूगल प्ले प्लेटफॉर्म पर पॉपुलर्टी चार्ट में सबसे आगे पहुंच गया है। विराट कोहली पर बना यह मोबाइल गेम ने दूसरे सबसे लोकप्रिय गेम कैंडी क्रश और टेंपल रन जैसे मोबाइल गेम को पछाड़ दिया है।
विराट क्रिकेट चैलेंज को गूगल प्ले पर इतनी जल्दी लोकप्रियता मिली की कहा जा रहा है कि अपने लांच के के 3 दिन बाद ही इस गेम ने सभी को पछाड़ कर शिर्ष पर कायम हो गया।
गौरतलब है कि कोहली की लोकप्रियता दिन – प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर कोहली की कप्तानी में भारत नंबर 2 टीम बना था।