सहवाग ने ऐसा कर साबित कर दिया कि वो हैं इस 'भगवान' के सच्चे भक्त

Updated: Sat, Jun 09 2018 18:17 IST
instragram

9 जून। वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर जब कभी भी साथ नजर आते हैं तो फैन्स को कई ऐसी दिलचस्प काहनी सुनातें हैं जिससे फैन्स रोमांचित हो जाते हैं।

ऐसे में सहवाग और सचिन तेंदुलकर एक बार फिर टॉक शो 'व्हाट द डक' में साथ आए और कई दिलचस्प राज खोलें।  एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दंग रह

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर को वीरेंद्र सहवाग हमेशा गॉड जी कहकर संबोधित करते रहते हैं। ऐसे में इस शो में सहवाग ने इस बात को सिद्ध करते हुए एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिसमें वो सचिन के भक्त के तौर पर दिखाई दें रहे हैं।

सचिन तेंदुलकर को इस बार सहवाग ने भगवान राम बना दिया है और खुद को भक्त हनुमान। यह फोटो काफी वायरल हो रहा है।

सहवाग ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर लिखा कि 'आप भगवान के साथ हों तो उनके चरणों (पैरों) के पास होना अच्छा होता है'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें