2199 करोड़ रूपए खर्च कर ये बना इंडियन प्रीमियर लीग का स्पॉन्सर
27 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। चीन की मशहूर मोबाइल कंपनी विवो ने एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टाइटल स्पॉन्सरशिप हासिल कर ली है। वीवो ने अगले पांच साल 2018 से 2022 तक की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए सबसे ज्यादा 2144 करोड़ रूपए की कीमत चुकाई है।
बता दें कि पिछले करार के हिसाब से इस बार की कीमत पिछली बार की कीम 554 प्रतिशत ज्यादा है। PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
इससे पहले आईपीएल 2016 और आईपीएल 2017 की टाइटल स्पॉन्सरशिप भी वीवो के पास ही थी। इसके लिए उसने हर सीजन के हिसाब से बीसीसीआई को 100 करोड़ रूपए दिए थे। यह साल 2013 से 2015 तक स्पॉन्सर रही पेप्सिको से 20 करोड़ रूपए ज्यादा था।
पेप्सी ने बीसीसीआई के साथ पांच सालों के लिए 396 करोड़ रूपए में करार किया था लेकिन तीन साल के अंदर ही आईपीएल से अगल हो गए। इससे पहले डीएलएफ भी आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर रहा। PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका