Wanindu Hasaranga के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं Adil Rashid का सबसे बड़ा T20I Record
Wanindu Hasaranga Record: पाकिस्तान टी20 ट्राई नेशन सीरीज 2025 (Pakistan T20I Tri-Nation Series) का पांचवां मुकाबला श्रीलंका और जिम्बाब्वे (SL vs ZIM T20I) के बीच मंगलवार, 25 नवंबर को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज़ वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर एक बेहद ही खास रिकॉर्ड लिस्ट में इंग्लिश क्रिकेटर आदिल राशिद (Adil Rashid) को पीछे छोड़ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 28 वर्षीय वानिन्दु हसरंगा श्रीलंका के लिए अब तक 87 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं जिसकी 85 पारियों में उन्होंने 142 विकेट चटकाए। यहां से वो जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अगर 4 विकेट चटकाते हैं तो इस फॉर्मेट में अपने 146 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ आदिल राशिद को पछाड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल में छठे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे।
फिलहाल इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में आदिल राशिद 134 मैचों की 127 इनिंग में 145 टी20 इंटरनेशनल विकेट के साथ छठे पायदान पर हैं। बतातें चले की टी20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में अफगानिस्तान के राशिद खान (182 विकेट), न्यूजीलैंड के टिम साउदी (164 विकेट), न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी (157 विकेट), बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान (155 विकेट), और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (149 विकेट) शामिल हैं।
बात करें अगर श्रीलंका और जिम्बाब्वे के मुकाबले की तो जब मौजूदा ट्राई सीरीज में पिछली बार इन दोनों ही टीमों की आपस में टक्कर हुई थी तब जिम्बाब्वे ने 163 रनों का लक्ष्य डिफेंड करते हुए श्रीलंका को 67 रनों से धूल चटाई थी। इसके अलावा जिम्बाब्वे की टीम ट्राई सीरीज की पॉइंट्स टेबल पर 3 मैचों में 1 जीत और 2 हार के साथ दूसरे पायदान पर है। वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका के लिए तो जीत का खाता भी नहीं खुला है और वो 2 मैचों में 2 हार का सामना करके पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे तीसरे पायदान पर बनी हुई है।
Also Read: LIVE Cricket Score
पाकिस्तान टी20 ट्राई नेशन सीरीज के लिए श्रीलंका का पूरा स्क्वाड: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कमिल मिशारा, दासुन शनाका (कप्तान), कमिंदु मेंडिस, भानुका राजपक्षे, जनिथ लियानागे, वनिंदु हसरंगा, महिश तीक्षणा, दुषान हेमंथा, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, एशन मलिंगा।