IND vs SA: रायपुर ODI में Virat फैन के साथ हुई बदसलूकी, ग्राउंड सिक्योरिटी ने घसीटते हुए बाहर निकाला; देखें VIDEO

Updated: Wed, Dec 03 2025 20:39 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohloi) ने बुधवार, 03 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले (IND vs SA 2nd ODI) में 93 गेंदों पर 102 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच एक फैन ग्राउंड सिक्योरिटी को चकमा देकर विराट से मिलने के लिए मैदान में घुस आया जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उस फैन को घसीटते हुए मैदान से बाहर निकाला।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा रायपुर वनडे में भारतीय टीम की इनिंग के दौरान देखने को मिला। मैदान पर विराट बैटिंग कर रहे थे कि इसी बीच एक फैन भागता हुआ सीधा ग्राउंड में घुस गया और कोहली के पैर छुने लगा। मैदान पर ऐसा होता देख सुरक्षाकर्मियों ने तेजी से दौड़ लगाई और विराट कोहली के फैन को पकड़ लिया।

इसके बाद जो हुआ वो हैरान करने वाला था। दरअसल, विराट के फैन को पकड़ने के लिए कई सुरक्षाकर्मी ग्राउंड में आए और उन्होंने बेहद ही बदसलूकी करते हुए फैन को ग्राउंड से बाहर निकाला। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सिक्योरिटी पर्सन विराट के फैन को उठाते, पटकते, और घसीटते हुए ग्राउंड से बाहर लेकर जाते दिख रहे हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।

जान लें कि रायपुर वनडे से पहले भारत-साउथ अफ्रीका के बीच रांची में हुए पहले वनडे में भी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला था। इस मुकाबले के दौरान भी अचानक से एक फैन ग्राउंड में घुस गया था और उसने विराट के पैर छुए। सिर्फ इंटरनेशनल मुकाबले में ही नहीं, हाल ही में घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी एक फैन ने ही ऐसा ही किया और हार्दिक से मिलने के लिए वो सिक्योरिटी को चकमा देकर सीधा ग्राउंड में घुस गया।

रायपुर वनडे के लिए ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग XI): यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।

Also Read: LIVE Cricket Score

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीत्ज़ेक, टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यान्सेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें