हारिस रऊफ ने फिर उगली आग, बुलेट गेंद डालकर हिला डाले स्टंप; देखें VIDEO

Updated: Wed, Sep 06 2023 16:30 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड का पहला मुकाबला बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बुधवार (6 सितबंर) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैदान पर बल्लेबाजों को खूब मदद मिलती है और वह बड़े रन बनाते हैं, यही वजह है बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने भी गद्दाफी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। लेकिन जब मैच शुरू हुआ तब कुछ और ही देखने को मिला। दरअसल, बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर पाकिस्तान के गेंदबाज कहर बनकर बरसे और उन्होंने विपक्षी टीम के चार विकेट पावरप्ले के दौरान ही झटक दिये। इसी बीच हारिस रऊफ ने अपनी आग उगलती गेंदों के दम पर बांग्लादेश के दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

हारिस ने पहले मोहम्मद नईम का विकेट चटकाया और फिर मैदान पर बल्लेबाजी करने आए तौहीद हिरदॉय को 145 Kph की स्पीड से बुलेट गेंद डालकर बोल्ड करते हुए वापस पवेलियन भेज दिया। तौहीद हिरदॉय को जिस गेंद पर रऊफ ने बोल्ड किया उस गेंद को बांग्लादेशी बल्लेबाज़ खुली आंखों से देख ही नहीं सका। यह गेंद सेकेंड में पिच से टकराकर कब विकेटों में जा घुसी बल्लेबाजों को यह पता ही नहीं चला यही वजह है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि खबर लिखे जाने तक रऊफ 3 ओवर में महज 9 रन देकर 2 विकेट झटक चुके हैं। इसके अलावा शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने भी एक-एक विकेट चटकाया है। पिछले मुकाबले में भी हारिस भारत के खिलाफ बल्लेबाजों पर बरसे थे। उन्होंने पाकिस्तान की चिर प्रतिद्वंदी टीम के खिलाफ 9 ओवर में 58 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। ऐसे में हारिस की फॉर्म पाकिस्तान के लिए शुभ संकेत है। अगर हारिस इसी तरह गेंदबाजी करते हैं तो बांग्लादेश के लिए इस मुकाबले में 50 ओवर बल्लेबाजी करना भी काफी मुश्किल होने वाला है।

पाकिस्तानी प्लेइंग इेलवन - मोहम्मद नईम, मेहदी हसन, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हिरदॉय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, अफिफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद

Also Read: Live Score

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन - इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें