क्या आपने देखा KL Rahul का Reverse Scoop Six? मार्को यानसेन के तो चेहरे का उड़ गया था रंग; देखें VIDEO

Updated: Sun, Nov 30 2025 18:27 IST
KL Rahul Reverse Scoop Six

KL Rahul Reverse Scoop Six Video: भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने रविवार, 30 नवंबर को रांची वनडे (IND vs SA 1st ODI) में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नंबर-6 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 56 गेंदों पर 60 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज़ मार्को यानसेन (Marco Jansen) को एक बेहद ही शानदार रिवर्स स्कूप सिक्स मारा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, केएल राहुल का ये बेहद ही शानदार छक्का भारतीय इनिंग के 49वें ओवर में देखने को मिला। यहां साउथ अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन अपने कोटे का आखिरी ओवर करने आए थे जिसकी चौथी गेंद पर उन्होंने केएल राहुल के लेग स्टंप पर गेंद डिलीवर की। 

यहां केएल राहुल मानों मार्को यानसेन की इसी गेंद का इंतज़ार कर रहे थे और उन्होंने बिना कोई समय गंवाए रिवर्स स्कूप की पॉजिशन लेकर गेंद को अपने बैट से मिडिल करके थर्ड मैन के ऊपर से छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया। केएल राहुल का ऐसा छक्का देखकर एक समय साउथ अफ्रीकी गेंदबाज़ के चेहरे का भी रंग उड़ गया और वो पूरी तरह निराश दिखे। आप केएल राहुल के सिक्स का वीडियो नीचे देख सकते हो।

ये भी जान लीजिए कि इस घटना के बाद मार्को यानसेन ने अगली ही गेंद पर वापसी की और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों केएल राहुल को कैच आउट करके उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने पूरे मैच में 10 ओवर में 76 रन देकर 2 विकेट लिए।

बात करें अगर रांची वनडे की तो यहां टीम इंडिया ने विराट कोहली (135), केएल राहुल (60), और रोहित शर्मा (57) की शानदार पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका के सामने जीत हासिल करने के लिए 350 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है।

ऐसी है दोनों टीमें

भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, प्रेनेलन सुब्रायन, नंद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें