लुंगी एनगिडी ने डाली जादुई गेंद, घुटने पर आ गए फाफ डु प्लेसिस; देखें VIDEO
जॉबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) अपने करियर की सबसे बुरी फॉर्म का सामना कर रहे हैं। इसी बीच बीते बुधवार (24 जनवरी) को जॉबर्ग सुपर किंग्स और पार्ल रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) ने एक मैजिकल गेंद से डु प्लेसिस को बोल्ड कर दिया।
घुटने पर आ गए डु प्लेसिस
ये घटना सुपर किंग्स की इनिंग के 6वें ओवर में घटी। इस ओवर की दूसरी गेंद पर एनगिडी ने एक स्लो कटर फेंका था। ये गेंद ऑफ स्टंप की लाइन पर गिरी और फिर फाफ डु प्लेसिस के लिए अंदर आई। यहां प्लेसिस गेंदबाज़ की चाल को बिल्कुल नहीं समझ सके और इसी बीच गेंद उनके बैट और पैड के बीच से निकलकर सीधे विकेट से टकरा गई। इस तरह फाफ डु प्लेसिस आउट हुए और पूरी तरह हैरान रह गए।
एक-एक रन के लिए तरस रहे हैं डु प्लेसिस
ये भी जान लीजिए कि SA20 का ये सीजन अब तक इस दिग्गज बल्लेबाज़ के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा है। प्लेसिस अब तक 5 मुकाबले खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने सिर्फ 49 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि इस दौरान अनुभवी बल्लेबाज़ का स्ट्राइक रेट महज 77.77 और औसत 9.80 का रहा है। प्लेसिस का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी सिर्फ 17 रन है।
मुश्किलों में है सुपर किंग्स
Also Read: Live Score
सिर्फ कप्तान डु प्लेसिस ही नहीं इस सीजन सुपर किंग्स का प्रदर्शन भी बेहद खराब देखने को मिला है। बीते गुरुवार पार्ल रॉयल्स ने सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया है। वहीं सीजन में अब तक वो 6 मैचों में से 4 मैच हार चुके हैं। पॉइंट्स टेबल पर ज़ॉबर्ग की टीम महज 6 अंक के साथ पांचवें पायदान पर है।