IPL 2025: 3 साल के लंबे साथ के बाद RCB से अलग हुए फाफ, क्रिकेटर ने फ्रेंचाइजी के लिए इमोशनल नोट
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के साथ अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद एक इमोशनल नोट लिखा। उन्होंने फ्रेंचाइजी के साथ फैंस को भी धन्यवाद किया। फाफ ने ये इमोशनल नोट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा।
फाफ ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "जैसे ही आरसीबी के साथ मेरा चैप्टर समाप्त हो रहा है, मैं इस पर विचार करना चाहता हूं कि यह कितनी शानदार जर्नी रही है। जब मैं तीन साल पहले शामिल हुआ, तो मुझे नहीं पता था कि यह जर्नी कैसे आगे बढ़ेगी। लेकिन मुझे बेंगलुरु शहर और आरसीबी के अद्भुत लोगों से प्यार हो गया। यह जगह और इसके लोग मेरा हिस्सा बन गए हैं और मैं इन यादों और अपने साथ बनाए गए संबंधों को हमेशा अपने साथ रखूंगा। इन तीन सालों को इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना मेरे करियर के सबसे शानदार अनुभवों में से एक रहा है।"
उन्होंने आगे लिखा कि, "फैन की ऊर्जा, जुनून और समर्थन इसे वास्तव में यूनिक बनाता है। जब भी मैंने उस मैदान पर कदम रखा, माहौल जादुई से कम नहीं था। जैसे ही मैं अलविदा कहता हूँ, मैं सभी का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूँ। फैंस, मेरे साथियों, स्टाफ, कोच और मालिकों का। आपके साथ इस जर्नी का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात रही। बहुत सारा प्यार।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
40 साल के फाफ ने आरसीबी के लिए 2022 से लेकर 2024 तक 45 मैच खेले और 146.99 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1636 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 15 अर्धशतक जड़े है। फाफ ने आरसीबी की 42 मैचों में कप्तानी की है जिसमें से 21 में हार और 21 में जीत मिली है।
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में फाफ को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया। फाफ को आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है जिसका फायदा फ्रेंचाइजी उठाना चाहेगी। आईपीएल में उन्होंने कुल 145 मैच खेले है और 136.37 के स्ट्राइक रेट से 4571 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम 37 अर्धशतक दर्ज है।