Jaddu का जादू देखा क्या? सीधी बॉल पर बोल्ड हो गए जॉनी बेयरस्टो; देखें VIDEO

Updated: Sat, Jan 27 2024 14:05 IST
Ravindra Jadeja

Jonny Bairstow Wicket: हैदराबाद टेस्ट में इंग्लिश विस्फोटक बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) दूसरी इनिंग में भी एक बड़ी पारी खेलने में नाकामियाब रहे और 24 गेंदों का सामना करके सिर्फ 10 रन ही बना पाए। इस बार बेयरस्टो का शिकार भारत के स्टार गेंदबाज़ रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने किया। जडेजा ने बेयरस्टो के लिए एक ऐसा जाल बुना था जिसमें फंसकर बेयरस्टो आउट तो हुए, लेकिन यकीन ही नहीं कर सके।

 

इंग्लिश विकेटकीपर का ये विकेट 28वें ओवर में गिरा। जडेजा लगातार ही गेंद घुमाकर बेयरस्टो को परेशान कर रहे थे। इसी बीच चौथी गेंद पर जडेजा ने एक सीधी बॉल फेंकी। बेयरस्टो ये सोचकर बैठे थे कि जडेजा की बॉल एक बार फिर बाहर निकल जाएगी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। ये गेंद सीधा इंग्लिश बल्लेबाज़ को चमका देकर विकेट से टकरा गई और वो पूरी तरह दंग रह गए। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि जॉनी बेयरस्टो हैदराबाद टेस्ट की अपनी पहली इनिंग में भी 58 गेंद खेलकर सिर्फ 37 रन जोड़ पाए थे। तब अक्षर पटेल ने एक कमाल की गेंद करके बेयरस्टो को बोल्ड किया था। ऐसे में ये तो साफ हो गया है कि भारतीय स्पिनर बेयरस्टो के लिए एक बड़ी समस्या बन चुके हैं। अब ये देखना भी दिलचस्प रहेगा कि सीरीज के आगामी मैचों में बेयरस्टो कुछ खास कर पाते हैं या नहीं।

Also Read: Live Score

बात करें अगर रविंद्र जडेजा की तो इस मुकाबले में उन्होंने बैट और बॉल दोनों से ही गजब प्रदर्शन किया है। जडेजा ने पहली इनिंग में 3 विकेट झटके थे जिसके बाद उन्होंने बैटिंग करके 87 रन बनाए। दूसरी इनिंग में वो खबर लिखे जाने तक 8 ओवर करके एक विकेट चटका चुके हैं। इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें