VIDEO कप्तानी करते वक्त गांगुली को ऐसा करने में काफी मुश्किल होती थी, खोल दिए खास राज

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

3 मार्च। भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी आत्‍मकथा ' अ सेंचुरी इज नॉट एनफ' में कई दिलचस्प बातों का खुलासा किया है। इसके अलावा मीडिया से बात करते हुए भारतीय क्रिकेट के दादा ने कई ऐसी बातें साझा की है जिसे जानकर आप रोमांच के सागर में गोते लगाने पर मजबूर हो जाएगें।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

गांगुली ने अपनी आत्‍मकथा 'A Century is Not Enough' के वक्त मीडिया से बात करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें गांगली 38 दिलचस्प सवालों का एक से बढ़कर एक जबाव दे रहे हैं।

इस वीडियों में सौरव गांगुली ने बताया है कि उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट शतक लॉर्ड्स में लगया गया पहला शतक था तो साथ ही अमिताभ बच्चन को अपना मनपसंद एक्टर बताया है।

इसके अलावा गांगुली ने बताया कि कप्तान के लिए सबसे मुश्किल परिक्षा होती है सभी खिलाड़ियों को एक साथ रखना।

इसके अलावा जब गांगुली ने पूछा गया कि यदि आपकी बेटी सना गांगुली यदि कोई क्रिकेटर को डेट करेगी तो क्या आप इसकी मंजूरी देगें? इस सवाल का गांगुली ने बेहद ही दिलचस्प जबाव दिया है। आगे क्लिक करके जानें और देखें 38 दिलचस्प जबाव►

 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

वीडियो जब गांगुली ने अपनी बेटी सारा गांगुली के लिए कह दी ये खास बात

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें