VIDEO विराट कोहली के बुलेट थ्रो को देखकर धोनी हुए चकित, मुस्कुराकर कोहली का शुक्रिया अदा किया

Updated: Sun, Oct 08 2017 18:08 IST

8 अक्टूबर, रांची (CRICKETNMORE)। भारत ने शनिवार को बारिश से बाधित पहले टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया को नौ विकेटों से हरा दिया। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 18.4 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए थे, तभी बारिश ने मैच रोक दिया।

क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ की खूबसूरत दिल धड़काने वाली है, जरूर देखें

काफी देर बाद बारिश रुकने के कारण अंपायरों ने भारत को छह ओवरों में 48 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया।  इस लक्ष्य को भारत ने 5.3 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत ने रोहित शर्मा (11) के रूप में एक मात्र विकेट खोया। इस मैच में जहां भारत के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और कंगारू बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी तो वहीं कप्तान विराट कोहली ने अपनी फील्डिंग से भी कमाल किया। आप भी देखिए विराट कोहली का बुलेट थ्रो वीडियो►

 

जिस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो मैच के 19वें ओवर में डैनियल क्रिश्चियन ने भुवी की एक गेंद को मिड ऑन की तरफ शॉट खेला और रन लेने के लिए तेजी से दौड़ पड़े। मिड ऑन पर कप्तान विराट कोहली मौजूद थे। 

क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ की खूबसूरत दिल धड़काने वाली है, जरूर देखें

डैनियल क्रिश्चियन ने सोचा कि जब तक कोहली गेंद को पकड़कर विकेटकीपर के तरफ फेंकेगें तब तक 2 रन ले लेंगे लेकिन यही पर डैनियल क्रिश्चियन की सोच ने उनको गच्चा दे दिया।

आप भी देखिए विराट कोहली का बुलेट थ्रो वीडियो►

 

कोहली जो अपनी फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं उन्होंने गेंद को बिना को समय गंवाए पकड़ कर धोनी की तरफ फेंक दी। कोहली का यह थ्रो इतना लाजबाव था कि गेंद मिड ऑन बाउंड्री से सीधे स्टंप पर जा लगी। 

कोहली के इस बुलेट थ्रो के कारण डैनियल क्रिश्चियन को रन आउट होना पड़ा था। विराट कोहली के इस बुलेट थ्रो को देखकर विकेटकीपर धोनी भी हैरान रह गए। उन्होंने कोहली की तरफ देखकर आश्चर्यचकित होते हुए मुस्कान छोड़ दी। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ की खूबसूरत दिल धड़काने वाली है, जरूर देखें

आप भी देखिए विराट कोहली का बुलेट थ्रो वीडियो►

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें