40 साल के क्रिस गेल ने कहा, इतने साल तक खेलना चाहता हूं क्रिकेट

Updated: Fri, Jan 10 2020 14:07 IST
Twitter

9 जनवरी,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने संकेत दिए हैं कि वह 45 साल की उम्र तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में चटोग्राम चैलेंजर्स के लिए खेल रहे गेल ने कहा 

गेल ने ढाका में मीडिया से बातचीत में कहा, “ बहुत सारे लोग क्रिस गेल को बीच मैदान पर देखना चाहते हैं। मुझे अभी भी खेल के लिए उतना ही प्यार है और खेल के लिए जुनून भी है और जब तक हो सकेगा मैं इसे ऐसे ही बरकरार रखना चाहूंगा।” 

 

“मैं दुनियाभर में यहां-वहां फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कुछ मैच खेल रहा हूं क्योंकि मुझ में अभी काफी क्रिकेट बाकी है। मेरा शरीर अच्छा महसूस कर रहा है। और मुझे यकीन है कि जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे मैं और जवान होता जा रहा हूं।”

जब 40 साल के गेल से पूछा गया कि वह कब तक क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे तो उन्होंने मजाक में कहा कि वह 5 साल तक औऱ जारी रखना चाहेंगे।  

गेल ने कहा, “ 45 एक अच्छा नंबर है, हां हम 45 का टारगेट रख सकते हैं। 45 एक अच्छा नंबर है औऱ मेरा पहला नंबर भी है।”

गेल ने साल 2014 से टेस्ट मैच नहीं खेला है और आखिरी वनडे उन्होंने अगस्त 2019 में खेला था। वह दिसंबर में हुए भारत दौरे पर वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। वह इस समय जारी आय़रलैंड दौरे में टीम का हिस्सा नहीं है। लेकिन वह इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें