Ruturaj Gaikwad vs Shubham Gill! देख लीजिए कौन है बेहतर प्लेयर और किसके हैं बेहतर आंकड़े

Updated: Mon, Jul 22 2024 17:51 IST
Ruturaj Gaikwad vs Shubham Gill Stats Comparision

श्रीलंका टूर के लिए इंडियन टीम में ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) को जगह नहीं मिली है, वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल (Shubman Gill) को टी20 और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में टीम का उपकप्तान बना दिया गया है। यही वजह है अब इन दोनों ही खिलाड़ियों की काफी तुलना हो रही है और फैंस इन्हें एक दूसरे से बेहतर साबित करने पर आमादा हैं। इसी बीच आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको गिल और गायकवाड़ के इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़ें दिखाकर ये बताने वाले हैं कि इन दोनों में से आखिरी कौन ज्यादा बेहतर खिलाड़ी रहा है।

टी20 इंटरनेशनल में गिल से बेहतर हैं गायकवाड़

27 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ भले ही श्रीलंका टूर के लिए इंडियन टीम में नहीं चुने गए, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में उनके आंकड़ें शुभमन गिल से अब तक काफी बेहतर रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए 23 टी20 मैच खेले हैं जिसकी 20 पारियों में उन्होंने 39.56 की औसत और 143.53 की स्ट्राइक रेट से 633 रन बनाए हैं। इस दौरान गायकवाड़ ने एक सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी ठोकी है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 123 रन रहा है।

बात करें अगर शुभमन गिल की तो उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अब तक भारत के लिए 19 मैच खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने 29.70 की औसत और 139.50 की स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं। इस दौरान गिल के बैट से एक सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी देखने को मिली है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 126 रन है। कुल मिलाकर टी20 इंटरनेशनल में स्ट्राइक रेट, औसत और रनों के मामले में गायकवाड़ ने गिल से बेहतर प्रदर्शन किया है, वहीं दोनों ही खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ स्कोर लगभग एक जैसा ही है।

वनडे फॉर्मेट में गिल के सामने नहीं टिकते गायकवाड़

टी20 इंटरनेशनल में भले ही गायकवाड़ का आकड़ें गिल से बेहतर हैं, लेकिन दूसरी तरफ वनडे फॉर्मेट में वो गिल के करीब भी नहीं हैं। 50 ओवर फॉर्मेट में शुभमन गिल भारत के लिए 44 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने रनों का अंबार लगाकर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं।

उन्होंने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में अब तक 44 पारियों में 61.37 की औसत और 103.46 की स्ट्राइक रेट से 2271 रन बनाए हैं। गिल के नाम इस फॉर्मेट में 6 सेंचुरी और 13 हाफ सेंचुरी दर्ज हैं। इतना ही नहीं, उनका सर्वाधिक स्कोर 208 रन है यानी वो वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक जड़ने वाले दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं।

वहीं दूसरी तरफ ऋतुराज गायकवाड़ को भारत के लिए अब तक सिर्फ 6 वनडे मैच खेलने का मौका मिला जिसमें वो सिर्फ 19.16 की औसत और 73.24 की औसत से सिर्फ 115 रन ही बना पाए हैं।

टेस्ट फॉर्मेट में ये है हाल

सबसे लंबे फॉर्मेट में तो इन दोनों खिलाड़ियों की तुलना ही नहीं की जा सकती। ऐसा इसलिए क्योंकि जहां गिल भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में 25 मैचों की 46 पारियां खेलकर 35.52 की औसत से 1492 रन ठोक चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ ऋतुराज गायकवाड़ को इस फॉर्मेट में अपना डेब्यू करने तक का मौका नहीं मिला है।

हालांकि अगर हम इन दोनों खिलाड़ियों का फर्स्ट क्लास क्रिकेट का रिकॉर्ड देखें तो भी शुभमन गिल का रिकॉर्ड ऋतुराज से बेहतर है। उन्होंने 52 मैचों की 90 पारियों में 49.80 की औसत से 4034 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम के सामने 12 सेंचुरी और 18 हाफ सेंचुरी दर्ज है। वहीं दूसरी तरफ गायकवाड़ के नाम 29 मैचों की 49 पारियों में 43.42 की औसत से 2041 रन ही दर्ज हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6 सेंचुरी और 10 हाफ सेंचुरी ठोकी है।

कौन है बेहतर?

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़, ये दोनों ही खिलाड़ी इंडियन टीम का फ्यूचर हैं। वो लगातार ही रनों का अंबार लगा रहे हैं, लेकिन जब बात तुलना पर आती है तो ये कहना गलत नहीं है कि तीनों फॉर्मेट को मिलाकर गिल थोड़े बेहतर नज़र आते हैं। लेकिन टी20 फॉर्मेट में ऋतुराज गायकवाड़ ने ज्यादा प्रभावित किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें