ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया ए टीम की घोषणा, ईशान किशन की हुई वापसी, ये खिलाड़ी बना कप्तान

Updated: Tue, Oct 22 2024 09:57 IST
Image Source: AFP

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैके और मेलबर्न में होने वाले दो फर्स्ट क्लास मुकाबलों में इंडिया ए की कप्तानी करेंगे। इसके अलावा अभिमन्यु ईश्वन को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। गायकवाड़ ने पिछले महीने दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी की कप्तानी की थी और चार टीम के टूर्नामेंट के पॉइंट्स टेबल में टीम दूसरे नंबर पर रही थी। वहीं ईश्वरन ने इंडिया सी की कप्तानी की थी और दो शतक भी लगाए थे।

बता दें कि गायकवाड़ और ईश्वरन के अलावा साईं सुदर्शन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बैकअप ओपनर के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। 

रणजी ट्रॉफी 2023-24 और दलीप ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले आंध्रा के रिकी भुई को टीम में मौका मिला है। वह तमिलनाडु क बाबा अपराजित और देवदत्त पडिक्कल भी टीम का हिस्सा हैं।

विकेटकीपिंग के लिए ईशान किशन और अभिषेक पोरेल का विकल्प है। 

तेज गेंदबाजी अटैक में मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल और नवदीप सैनी है। वहीं हाल ही में भारत के लिए डेब्यू करने वाल नितिश कुमार रेड्डी और मुंबई के तनुष कोटियन को भी जगह मिली है।

दो फर्स्ट क्लास मुकाबलों के बाद तीन दिन का इंट्रा- स्क्वाड मुकाबला होगा, जिसमें भारत की सीनियर टीम के भी खिलाड़ी होंगे। 

इंडिया ए टीम:

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप कप्तान), साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (डब्ल्यूके), अभिषेक पोरेल (डब्ल्यूके), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुष कोटियन।

शेड्यूल

पहला फर्स्ट क्ला मैच - 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके

दूसरा फर्स्ट क्ला मैच - 7 नवंबर से 10 नवंबर, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न

Also Read: Funding To Save Test Cricket

तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड मैच - 15 नवंबर से 17 नवंबर, WACA, पर्थ

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें