प्रस्ताव मिला तो बनना चाहूंगा पीसीबी अध्यक्ष: जहीर अब्बास

Updated: Mon, Apr 18 2016 21:05 IST

लाहौर, 18 अप्रैल (Cricketnmore): पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जहीर अब्बास ने कहा है कि वह प्रस्ताव मिलने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का अध्यक्ष बनने के लिए तैयार हैं। नेशन डॉट कॉम डॉट पीके ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष अब्बास के 'वक्त न्यूज' को दिए गए बयान के हवाले से लिखा है, "मैं पीसीबी का अध्यक्ष बनने के लिए तैयार हूं, लेकिन अभी तक मुझसे किसी ने संपर्क नहीं किया है।" 

अब्बास ने कहा कि वह आईसीसी अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होने के बाद नई जिम्मेदारी निभाने के लिए खाली हो जाएंगे। वह पिछले साल जून में आईसीसी के अध्यक्ष बने थे। उनका कार्यकाल इस साल खत्म हो जाएगा। 

अब्बास ने पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को चयनसमिति का नया अध्यक्ष बनाने के कदम की भी सराहना की। 

एशिया कप और हाल ही में खत्म हुए टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम के बुरे प्रदर्शन के बाद पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान की काफी आलोचनाएं हो रही हैं। टीम एशिया कप और विश्व कप, दोनों ही टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी। 

पीसीबी के संरक्षक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी पीसीबी अध्यक्ष को बदलने की बात कही थी। 

टीम के पूर्व कोच वकार यूनिस ने भी अपनी रिपोर्ट में पीसीबी अध्यक्ष की आलोचना की थी और कहा था कि पीसीबी के सर्वोच्च पदों पर बैठे शहरयान खान और नजम सेठी, पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद कर रहे हैं।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें