महिला टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की टीम का कमाल, बांग्लादेश को 60 रनों से दी मात

Updated: Sat, Nov 10 2018 18:01 IST
Twitter

10 नवंबर। अनुभवी तेज गेंदबाज दिएंद्रा डॉटिन (5/5) की घातक गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने यहां जारी आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 60 रन से हरा दिया। यहां शुक्रवार देर रात खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान और मौजूदा चैम्पियन विंडीज निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 106 रन ही बना सकी। लेकिन अपने गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर उसने बांग्लादेश को 14.4 ओवर में 46 रन पर ढेर कर दिया। 

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

बांग्लादेश की कोई भी बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच पाई। फरजाना हक ने सर्वाधिक आठ रन बनाए। 
विंडीज के लिए डॉटिन के अलावा शकीरा शेल्मेन ने दो और कप्तान स्टेफनी टेलर ने एक विकेट चटकाए। 

इससे, पहले मेजबान विंडीज की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 106 तक ही पहुंच पाई।   ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

50 रन के अंदर अपने पांच विकेट गंवाने के बाद काइसिया नाइट ने 24 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। 

बांग्लादेश के लिए जहांआरा आलम ने तीन, रूमाना अहमद ने दो और कप्तान सलमा खातून तथा खादिजा तुल कुबरा ने एक-एक विकेट लिए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें