सिमंस के समर्थन में आए डब्ल्यूआईपीए के पूर्व अध्यक्ष दिनानाथ रामनारायण
पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद), 29 सितम्बर | वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूआईपीए) के पूर्व अध्यक्ष दिनानाथ रामनारायण ने क्रिकेट जगत से वेस्टइंडीज टीम के कोच पद से हटाए गए फिल सिमंस का समर्थन करने का आह्वान किया है। सिमंस को सोमवार को वनडे टीम के चयन में चयन समिति के कामकाज में बाहरी हस्तक्षेप का आरोप लगाए जाने के बाद कोच पद से हटा दिया गया। समाचार एजेंसी ने रामनायारण के हवाले से कहा कि सिमंस द्वारा खुले तौर पर कैरेबियाई वनडे टीम से कीरन पोलार्ड और ड्वायन ब्रावो को बाहर रखे जाने की आलोचना करने के बाद उन्हें जवाबी कार्यवाही की आशंका पहले सी ही थी।
सोमवार को कोच पद से हटाए गए सिमंस का कहना है कि वह मुख्य चयनकर्ता क्लाइव लॉयड दोनों खिलाड़ियों की टीम में वापसी के पक्ष में थे, लेकिन पांच सदस्यीय चयन समिति ने दोनों खिलाड़ियों को टीम में शामिल किए जाने के विरोध में 3-2 का मत दिया। रामनायारण ने सोमवार को कहा, "यह बहुत ही गंभीर मसला है और इसकी जांच की जानी चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि क्रिकेट समुदाय सिमंस को जरूरी समर्थन प्रदान करेगा।"
(आईएएनएस)