CWC25: वोल्वार्ड्ट और मारिजैन कप्प रहीं हीरो, साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रन से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में बनाई जगह
CWC25, South Africa Women vs England Women Highlights: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रन से हराकर इतिहास रच दिया। लौरा वोल्वार्ड्ट ने 169 रन की धमाकेदार पारी खेली, वहीं मारिजैन कप्प ने 5 विकेट झटके। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल बुधवार (29 अक्टूबर) को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, लेकिन यह फैसला उन पर भारी पड़ गया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी लौरा वोल्वार्ड्ट और ताज़मिन ब्रित्स ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। ब्रित्स 45 रन बनाकर आउट हुईं, लेकिन वोल्वार्ड्ट ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने 143 गेंदों पर 20 चौके और 4 छक्कों की मदद से 169 रन की लाजवाब पारी खेली।
उनका साथ मारिजैन कप्प ने दिया, जिन्होंने 42 रन जोड़े। वहीं आखिरी ओवरों में क्लो ट्राईऑन ने नाबाद 33 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इन बेहतरीन पारियों की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 319 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टोन सबसे सफल गेंदबाज रहीं, उन्होंने 4 विकेट लिए। लॉरेन बेल को 2 और नेट साइवर-ब्रंट को 1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। शुरुआती तीन बल्लेबाज़ एमी जोन्स, टैमी ब्यूमोंट और हीथर नाइट बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। हालांकि इसके बाद नेट साइवर-ब्रंट और एलिस कैप्सी ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।
नेट साइवर-ब्रंट ने 76 गेंदों पर 64 रन बनाए, जबकि एलिस कैप्सी ने 71 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। डेनिएल वैट और लिन्से स्मिथ ने भी 27-27 रन जोड़े, लेकिन बड़े लक्ष्य के दबाव में इंग्लैंड की पूरी टीम 42.3 ओवर में 194 रन पर ढेर हो गई।
साउथ अफ्रीका की ओर से मारिजैन कप्प ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। उनके अलावा नादिन डी क्लार्क को 2, जबकि अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा और सुने लुस को 1-1 विकेट मिला।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस शानदार जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रन से हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली बार प्रवेश किया है। अब फाइनल में उसका सामना भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार (30 अक्टूबर) को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।