स्मृति मंधाना के बाद भारतीय महिला टीम को मिली एक और विस्फोटक बल्लेबाज, महिला टी-20 चैलेंजर में कर दिखाया कमाल

Updated: Wed, Aug 15 2018 18:08 IST
Twitter

15 अगस्त। महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के दूसरे मैच में इंडिया ग्रीन ने इंडिया ब्लू को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में इंडिया ब्लू टीम में  बारिश से बाधित मैच में 17 ओवर में 82 रन बनाए थे जिसमें इंडिया ग्रीन टीम ने 15.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 78 रन बनाकर हासिल कर लिया।

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

हालांकि इस स्कोर पर बारिश आ गई जिसके कारण मैच में इंडिया ग्रीन को मैच का विजेता करार दे दिया गया।

आपको बता दें कि इंडिया ग्रीन की प्रिया पुणिया ने कमाल की बल्लेबाजी की और केवल 51 गेंद पर 46 रन की पारी खेलकर अपने टीम को जीत दिला दी।

प्रिया पुणिया  ने अपनी पारी में 4 छक्के और 1 चौके लगाने का कमाल कर दिखाया। आपको बता दें कि इंडिया ब्लू की इस टूर्नामेंट में यह दूसरी लगातार हार है। 

संक्षिप्त स्कोर

इंडिया ब्लू - 17 ओवरों में 82/5 (वनीथा वीआर 35; अरुंधती रेड्डी 2-13) 

भारत ग्रीन- 78/3 में 15.4 ओवर (प्रिया पुणिया 46 *)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें