आईपीएल में वापसी करने के लिए युवराज कर रहे हैं कड़ी मेहनत
14 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अपने पहले मैच मे हार का सामना करना पड़ा। अपने पहले मैच में हैदराबाद के तरफ से युवराज सिंह नहीं खेल पाए थे।
अपने टखने के चोट का ईलाज करा रहे युवराज सिंह जल्द से जल्द ठीक होकर आईपीएल में अपने नए टीम सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़ना चाहते हैं इसके लिए युवराज अपने फिटनेस को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
इसके लिए युवराज जीम में ट्रेनिंग कर रहें हैं। हालांकि उनके पैर पर प्लास्टर लगा हुआ है जिसके कारण युवराज अभी दौड़ नहीं पा रहे हैं लेकिन अपने बॉडी की स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए भारी वजन को उठाने का एक्सर साइज कर रहे हैं।
युवराज हमेशा से एक फाइटर रहे हैं वो कई बार मुश्किल हालात से खुद को बाहर लाने में सफल रहे हैं।
युवराज के आदर्श रहे सचिन तेंदुलकर ने तो युवराज को एक मैसेज के जरीए कहा है कि युवी आप बड़े फाइटर हैं । आप जल्द से जल्द क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे।
युवी ने सचिन पर बनी बायोपिक फिल्म पर सचिन को बधाई देते हुए मैसेज किया था जिसके जबाव में सचिन ने ये मैसेज किया था।
सचिन का मैसेज यहां देखें-