VIDEO: युवराज सिंह ने अपने दोस्त धोनी के बारे में दिया हैरानी भरा बयान, कोहली की कप्तानी होगी शानदार

Updated: Mon, Dec 07 2020 19:10 IST

9 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी- 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी करने वाले युवराज सिंह ने इस मौके पर बीसीसीआई से बातचीत करते हुए धोनी के बारे मे बताया है कि “ धोनी ने सही समय पर अच्छा फैसला लिया है। जिस तरह से धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत के शिर्ष पर पहुंचाया है वो काबिलेतारीफ है।

आशिष नेहरा को इंग्लैंड के खिलाफ टी- 20 सीरीज से पहले फिटनेस टेस्ट देना होगा..

इसके अलावा युवी ने धोनी के बारे मे बताया कि कप्तान के तौर पर धोनी ने टीम को काफी कुछ दिया है और अब मुझे पूरा यकिन है कि खिलाड़ी के तौर पर धोनी और भी बेहतर खेल दिखाएगें।  युवी ने वीडियो मैसेज में ये बात भी कही है कि साल 2019 के वर्ल्ड कप में धोनी जरुर खेल सकते हैं।


इसके साथ – साथ विराट कोहली के कप्तान  बननें के बारे में युवी ने बताया कि कोहली के खेल में आशातित वृद्दी हुई है। खिलाड़ी और टेस्ट कप्तान के तौर पर अब विराट निखर गए हैं।

कोहली के कप्तान बनते ही अश्विन ने किया ऐसा काम जिसे जानकर फैन्स गर्व महसूस कर रहे हैं...

कोहली को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनने से वो आर ज्यादा परिपक्व होगें। टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा परफॉर्मेंस करने और टीम को नंबर वन पर पहुंचाकर कोहली ने कमाल किया है। जिसके कारण वो तीनों फॉर्मेट के कप्तान बनाए हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में कोहली और भी अच्छा करेंगे।

युवी ने खुद के वापसी का श्रेय किसको दिया जाने क्लिक करके

 


वनडे मे लगभग 3 साल के बाद टीम इंडिया का हिस्सा बनने जा रहे युवी ने बताया कि मैनें इसके लिए काफी मेहनत की है। खुद के फिटनेस को परफेक्ट करने के लिए दिन रात मैनें एक कर दी है। 30 साल के बाद आदमी के फिटनेस पर सवाल उठने लगते हैं ऐसे में खिलाड़ी के तौर पर खुद को फिट रखने के लिए और भी मेहनत करनी पड़ती है।

टीम से बाहर हुआ भारतीय टीम का य़ह दिग्गज खिलाड़ी

मुझे उम्मीद है कि मैं वनडे और टी- 20 में अच्छा खेल दिखाने की कोशिश करूंगा। युवराज सिंह ने वनडे में अबतक 293 मैच खेलकर 8329 रन बनाए हैं जिसमें 13 शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं टी- 20 में युवी ने आखिरी मैच साल 2016 में खेला था। टी- 20 में युवी के नाम 55 मैच में 1134 रन दर्ज हैं।

यहां देखें वीडियो 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें