T20 World Cup में किसे होना चाहिए इंडियन टीम का कैप्टन; जहीर खान ने कर दी है भविष्यवाणी
साल 2024 में टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) खेला जाना है जो कि वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट्स में खेला जाएगा। आईसीसी के इस बड़े टू्र्नामेंट से पहले इंडियन क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल है कि आखिर अब टी20 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम की कप्तानी कौन करेगा? अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो आपको बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है।
जहीर खान ने भविष्यवाणी करते हुए हिटमैन को ही टी20 वर्ल्ड में इंडियन टीम का कप्तान कहा है। वह क्रिकबज़ से बातचीत करते हुए बोले, 'टी20 वर्ल्ड कप में ज्यादा समय नहीं है, तो मुझे लगता है कि टीम इंडिया को अनुभव के साथ जाना चाहिए। ऐसे में आपको अनुभवी खिलाड़ी को तरजीह देनी चाहिए और मुझे इसमें बिल्कुल हैरानी नहीं होगी अगर रोहित शर्मा ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंडिया की कमान संभालते हैं।'
वह आगे बोले, 'रोहित इंडियन टीम के कैप्टन रहे हैं। वो अपने खिलाड़ियों को समझते हैं। उन्हें परिस्थितियों और दबाव का संभालना आता है। जो बाकी खिलाड़ी लिस्ट में हैं उन्हें फ्यूचर के लिए तैयार किया जा सकता है। लेकिन अभी मुझे लगता है कि आगामी वर्ल्ड कप में रोहित को कप्तान होना चाहिए।'
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने बीते समय में 50 ओवर क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टी20 क्रिकेट से दूरी बनाई थी। उन्होंने इंडिया के लिए आखिरी टी20 मुकाबला नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वह ऑस्ट्रेलिया के साथ घर पर खेली जा रही टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं। यही वजह है वह आगामी टी20 विश्व कप में इंडियन टीम की कप्तानी करेंगे या नहीं, ये एक बड़ा सवाल बन चुका है। ये भी जान लीजिए कि रोहित की गैरमौजूदगी में इंडियन टी20 टीम को हार्दिक पांड्या ने लीड किया है, लेकिन वह फिट नहीं हैं जिस वजह से फिलहाल सूर्यकुमार यादव टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।