जिम्बाब्वे के इस बल्लेबाज के धमाकेदार शतक से ढेर हुआ अफगानिस्तान, दूसरा वनडे 154 रन से हारा
11 फरवरी (CRICKETNMORE)। ब्रेंडन टेलर के शानदार शतक और कप्तान ग्रीम क्रेमर की घातक गेंदबाजी की बदौलत जिम्बाब्वे ने दूसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान को 154 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही जिम्बाब्वे ने पांच वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्ब्बावे की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 333 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टेलर ने 121 गेंदों में 5 चौकों और 8 छक्कों की बदौलत 125 रन बनाए। वहीं सिकंदर रजा ने 74 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 92 रन की पारी खेली।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 30.1 ओवरों में 179 रनों पर ही ढेर हो गई। अफगानिस्तान के लिए दौलत जादरान ने सबसे ज्यादा नाबाद 47 रन की पारी खेली।
जिम्बाब्वे के लिए कप्तान ग्रीम क्रीमर ने चार, तेंदई चतरा ने तीन, ब्लेसिंग मुजारबानी ने दो और ब्रायन विटोरी ने एक विकेट हासिल किया।