दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे के खिलाफ साउथ अफ्रीकी टीम ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला UPDATE

Updated: Wed, Oct 03 2018 16:53 IST
Twitter

3 अक्टूबर।  ब्लोमफोंटिन में खेले जा रहे दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे के खिलाफ साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।  पहला वनडे मैच साउथ अफ्रीकी टीम 5 विकेट से जीतने में सफल रही थी।

स्कोरकार्ड

टीमें

जिम्बाब्वे: सोलोमन मूर, हैमिल्टन मसाकाजा (कप्तान), क्रेग अर्विन, ब्रेंडन टेलर , शॉन विलियम्स, पीटर मूर, एल्टन चिगुंबुरा, ब्रैंडन मावुता, केली जर्विस, डोनाल्ड तिरीपानो, तेंदाई चतुरा

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्क्राम, डीन एल्गार, रीज़ा हेन्ड्रिक्स, जीन-पॉल डुमिनी (कप्तान), खाया ज़ोंडो, हेनरिक क्लेसन (डब्ल्यू), क्रिस्टियान जोन्कर, एंडिल फेहेलुकवे, डेल स्टेन, इमरान ताहिर, लुंगी नजीडी

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें