BAN vs ZIM: ब्रैंडन टेलर ने शतक जड़कर रचा इतिहास,ऐसा करने वाले जिम्बाब्वे के पहले क्रिकेटर बने

Updated: Thu, Nov 15 2018 13:20 IST
Twitter

15 नवंबर,(CRICKETNMORE)। जिम्बाब्वे के दिग्गज बल्लेबाज ब्रैंडन टेलर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नाबाद 160 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। टेलर दो बार एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले जिम्बाब्वे के पहले क्रिकेट बन गए हैं। 

टेलर ने ढाका टेस्ट मैच की पहली पारी में भी शतक जड़ते हुए शानदार 110 रन की पारी खेली थी। 

इससे पहले साल 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ ही हरारे में खेले गए टेस्ट मैच में टेलर ने दोनों पारियों में शतक जड़े थे। इस टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 171 रन और दूसरी पारी में नाबाद 102 रन बनाए थे। जिसकी बदौलत जिम्बाब्वे वो मुकाबला 335 रनों के विशाल अंतर से जीता था।  

हालांकि ढाका टेस्ट मैच में टेलर के दोनों शतक बेकार गए औऱ मेजबान बांग्लादेश ने मुकाबला 218 रनों से जीतकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें