अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 73 रन से हराकर सीरीज पर किया कब्जा

Updated: Sat, Oct 24 2015 14:37 IST

24 अक्टूबर,बुलावायो (Cricketnmore): जिम्बाब्वे औऱ अफगानिस्तान के बीच सीरीज का आखरी और अंतिम वनडे मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब पर खेला गया।


स्कोर कार्ड : जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान


टॉस: जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया

वेन्यू: क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो

अफगानिस्तान: नूर ज़ादरान के 54 रन, मोहम्मद नबी 53 औऱ मोहम्मद नबी के 40 रन की बदौलत अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 245 रन बनाए। जिम्बाब्वे के तरफ से गेंदबाजी में वेलिंगटन मसकदज़ा ने 3 विकेट तो सिकंदर बट्ट ने भी 3 विकेट चटकाए।

जिम्बाब्वे:दवलत ज़ादरान के 4 विकेट औऱ हम्ज़ा होटक की 3 विकेट के बदौलत अफगानिस्तान ने पांचवें वनडे में जिम्बाब्वे को 73 रन से हराकर वनडे सीरीज जीत लिया। जिम्बाब्वे के तरफ से केवल शॉन विलियम्स ने अफगानिस्तान गेंदबाजों का जमकर सामना किया औऱ शानदार शतक (102) ठोका।

मैच रिजल्ट: अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 73 रन से हराया

सीरीज रिजल्ट: अफगानिस्तान ने 5 मैचों की वनडे सीरीज को 3-2 से जीत लिया

मैन ऑफ द मैच:  शॉन विलियम्स (जिम्बाब्वे) और दवलत ज़ादरान (अफ़ग़ानिस्तान)


टीम

जिम्बाब्वे: चामुनोरवा चिभाभा , रिचमंड मुतुम्बामी (विकेटकीपर) , क्रेग इरवाय्न , शॉन विलियम्स , टिनोटेंडा मुतोमबोदज़ी , सिकंदर बट्ट , एल्टन चिगमबुरा (कप्तान) , तेन्दई सीसोरो , लुक जोंगवे , वेलिंगटन मसकदज़ा , तिनाशे पन्यांगारा

अफगानिस्तान: नूर ज़ादरान , मो शाहज़ाद (विकेटकीपर) , मोहम्मद नबी , अ स्तानिक्जाई (कप्तान) , समी शेनवारी , नजीबुल्लाह , शफ़िकुल्लाह , रशीद खान , मीरवाइज़ अशरफ , दवलत ज़ादरान , हम्ज़ा होटक

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें