ये हैं IPL 2020 के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी,किसको मिली कितनी रकम, देखें पूरी लिस्ट

Updated: Fri, Dec 20 2019 12:43 IST
CRICKETNMORE

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 की नीलामी में टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए जमकर पैसे बरसाए। इस नीलामी में कुल 62 खिलाड़ी बिके, जिसमें 29 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। आइए जानते हैं इस आईपीएल 2020 की नीलामी में बिकने वाले टॉप 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में। 

पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.50 करोड़ रुपये खरीदा। इसके साथ कमिंस आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने। उन्होंने बेन स्टोक्स को पीछे किया। स्टोक्स को 14.50 करोड़ में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने लिया था। कमिंस दो करोड़ की बेस प्राइस के साथ आए थे।


ग्लैन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने .75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। मैक्सवेल दो करोड़ की बेस प्राइस के साथ आए थे। वह पिछले सीजन आईपीएल नहीं खेले थे। 


क्रिस मॉरिस

पिछले सीजन दिल्ली के लिए खेलने वाले साउथ अफ्रीका के क्रिस मॉरिस इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलेंगे। बेंगलोर ने उनके लिए 10 करोड़ खर्च किए हैं। उनकी बेस प्राइस 1.50 करोड़ था। 


शेल्डन कॉटरेल

अपने आर्मी सैल्यूट के लिए मशहूर वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉटरेल आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। बाएं हाथ के इस गेंदबाज के लिए पंजाब ने 8.50 करोड़ रुपये में खरीदा। इससे पहले कॉटरेल कभी भी आईपीएल में नहीं खेले हैं। 


नाथन कुल्टर नाइल

ऑस्ट्रेलिया के नाथन कुल्टर नाइल को मौजूदा चैंपियंस मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ में खरीदकर अपने साथ जोड़ा। वह पिछले सीजन आरसीबी की टीम का हिस्सा थे। वह पहले भी मुंबई के लिए खेल चुके हैं। 

 

शिमरोन हेटमायर

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। वह इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का हिस्सा थे। 


पीयूष चावला

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार पीयूष चावला को 6 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा। चावला इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे।


सैम कुरेन 

इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कुरेन को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 5 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा। कुरने पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा थे।


इयोन मॉर्गन

इंग्लैंड को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले विस्फोटक बल्लेबाज इयोन मॉर्गन को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने खरीदा है। मॉर्गन ने अपना आखिरी आईपीएल सीजन साल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए खेला था। 


मार्कस स्टोइनिस

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 4 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा है। स्टोइनिस इसस पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम का हिस्सा थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें