10 पाकिस्तानी क्रिकेटर जो IPL में खेले हैं, एक खिलाड़ी ने जीती थी पर्पल कैप

Updated: Fri, Sep 11 2020 17:09 IST
Shahid Afridi IPL (Google Search)

साल 2008 में जब आईपीएल का पहला सीजन खेला गया तब इसमें दुनिया भर से क्रिकेटर शामिल थे। उस साल इसमें पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। तब एक या दो टीम के अलावा करीब हर टीम में एक पाकिस्तानी क्रिकेटर जरूर था। हालांकि उस सीजन में सोहेल तनवीर और सलमान बट्ट के अलावा अन्य किसी पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कुछ खास कमाल नहीं किया। 

पहला सीजन खेलने के बाद साल 2008 में नवंबर में ही मुंबई हमला हुआ जिसके बाद भारत सरकार और बीसीसीआई ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों के आईपीएल में खेलने पर रोक लगा दी थी। ऐसे में आइए जानते हैं आईपीएल के इतिहास में पाकिस्तान के तरफ से खेलने वाले 10 बड़े क्रिकेटरों का नाम।

शाहिद अफरीदी

आईपीएल के पहले सीजन में पाकिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी एडम गिलक्रिस्ट कप्तानी वाली डेक्कन चार्जर्स में थे। उन्होंने तब डेक्कन चार्जर्स के लिए 10 मैच खेले जिसमें उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। 10 मैचों में वो सिर्फ 81 रन ही बना सके और गेंदबाजी में भी अफरीदी ने सिर्फ 9 विकेट ही हासिल किए थे।

सोहेल तनवीर 

आईपीएल के इतिहास में देखा जाए तो सोहेल तनवीर ही एक ऐसे एकमात्र पाकिस्तानी क्रिकेटर है जिनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है साल 2008 में राजस्थान रॉल्स में शामिल थे। तनवीर ने तब 11 मैचों में 22 विकेट चटकाते हुए पर्पल कैप अपने नाम किया था। साथ ही उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मैच में 14 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान की टीम आईपीएल 2008 जीती थी और वह पर्पल कैप भी जीते थे।

शोएब अख्तर

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के तेज गति के गेंदबाज शोएब अख्तर आईपीएल के पहले सीजन में सौरव गांगुली की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे। उस दौरान उन्होंने महज 3 मैच ही खेले। तब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए एक मैच में 11 रन देकर उन्होंने 4 विकेट हासिल किए लेकिन वह आईपीएल के इन तीन मैचों में केवल 5 विकेट ही निकाल पाए।

 

यूनुस खान

पाकिस्तान के पूर्व अनुभवी बल्लेबाज यूनुस खान आईपीएल के पहले सीजन में शेन वॉर्न की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स में शामिल थे उस आईपीएल में यूनुस खान को ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला और वह सिर्फ एक ही मैच में खेल पाए। किंग्स इलेवन पंजाब उस एकमात्र मैच में यूनुस खान 7 गेंदों में सिर्फ 3 रन ही बना पाए थे।

शोएब मलिक

पाकिस्तान के भरोसेमंद बल्लेबाज शोएब मलिक साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी वाली दिल्ली डेयरडेविल्स में शामिल थे। उस दौरान मलिक को आईपीएल में सात मैच खेलने का मौका मिला जिसमें वह केवल 52 रन ही बना पाए। इसके अलावा वह गेंदबाजी में केवल 2 विकेट ही चटका सके।

मोहम्मद आसिफ

पाकिस्तान के मध्य गति के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ आईपीएल के पहले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेले थे। आईपीएल में आसिफ ने कुल आठ मैच खेले जिसमें वह केवल 8 विकेट ही चटका पाए।

सलमान बट्ट

पाकिस्तान के बाएं हाथ के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज सलमान बट साल 2008 में गांगुली की कप्तानी वाली कोलकाता कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल थे। बट्ट ने सात मैचों में उन्होंने कुल 183 रन बनाए। उन्होंने धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ 54 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली थी। 

उमर गुल

आईपीएल के पहले सीजन में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल सौरव गांगुली की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल थे। उस आईपीएल में गुल ने गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी में अच्छे हाथ दिखाए और टूर्नामेंट के आखिरी में उनका स्ट्राइक रेट 203.25 था। उन्होंने आईपीएल में 6 मैच खेले जिसमें उन्होंने कुल 12 विकेट अपने नाम किया।

मिस्बाह-उल-हक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक आईपीएल के पहले सीजन में अनिल कुंबले की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल थे। उन्होंने आईपीएल में कुल 8 मैच खेले जिसमें वह 81 के स्ट्राइक रेट से केवल 117 रन ही बना सके।

कामरान अकमल

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल आईपीएल 2008 में राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल थे। अकमल ने उस दौरान अपनी टीम के लिए कुछ अच्छी पारियां खेली जिसमें चेन्नई के खिलाफ 28 गेंदों में 53 रनों की पारी सबसे यादगार है। 6 मैचों में उन्होंने कुल 158 बनाएं।  विकेटकीपिंग में भी उन्होंने पांच कैच और चार स्टंपिंग करते हुए कुल 9 शिकार किए है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें