IPL 2022: 4 स्टार खिलाड़ी जिनको रिटेन होकर सैलरी में हुआ नुकसान, इस खिलाड़ी के 6.50 करोड़ रुपये हुए कम

Updated: Thu, Dec 02 2021 15:58 IST
Image Source: Twitter

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले पुरानी 8 टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया। इस दौरान 23 खिलाड़ियों की सैलेरी में बड़ा हाइक देखने को मिला, जबकि 4 स्टार खिलाड़ी ऐसे रहे जिनकी सैलरी पिछले सीजन के हिसाब से कम हो गई है। 

एमएस धोनी

एमएस धोनी आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है। धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं और उनके नाम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 220 मैच खेलने का रिकॉर्ड है। 

चेन्नई ने मेगा ऑक्शन से पहले धोनी को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। जो उनकी पिछली सैलेरी से तीन करोड़ रुपये कम है। धोनी ने उदारता का परिचय देते हुए साथी खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के लिए पहला स्थान छोड़ा। क्योंकि धोनी जानते हैं कि जडेजा की क्या वैल्यू है। बता दें कि चेन्नई ने जडेजा को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। 

 

विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। 2018 के मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने उन्हें 17 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।  कोहली पहले सीजन से ही आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं। 207 मैच में 6283 रनों के साथ कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। आरसीबी ने उन्हें आईपीएल 2022 के ऑक्शन से पहले 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, जो उनकी पिछली सैलेरी से 2 करोड़ रुपये कम है।

 

ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शानदार करते हुए 42.15 की औसत से 513 रन बनाए जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं।इसके अलावा गेंदबाजी में तीन विकेट हासिल किए। आरसीबी ने मैक्सवेल को पिछले सीजन के ऑक्शन में 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन अब फ्रेंचाइजी ने उन्हें 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें आरसीबी का अगला कप्तान भी माना जा रहा है। 

 

सुनील नारायण

स्पिनर सुनील नारायण ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में कमाल के साथ उन्होंने कुछ सालों तक पिंच हिटर की भूमिका भी निभाई। 134 मुकाबलों में 6.7 इकॉनमी रेट से नारायण ने 143 विकेट चटकाए हैं।  नारायण की पिछली सैलेरी 12.5 करोड़ रुपये थी और अगले सीजन के लिए कोलकाता ने ये उन्हें 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। जो उनकी पिछली सैलेरी के मुकाबेल में आधे से भी कम है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें