VIRAT को मुंह चिढ़ा रहे थे रविंद्र जडेजा, फिर कोहली ने छक्का मारकर सिखाया सबक; देखें VIDEO

Updated: Sun, May 19 2024 16:00 IST
Virat Kohli and Ravindra Jadeja

विराट कोहली (Virat Kohli) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ 29 बॉल पर 3 चौके और 4 छक्के ठोककर 47 रनों की शानदार पारी खेली और आरसीबी को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में अहम भूमिका निभाई। इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने विराट को मैदान पर छेड़ा जिसके बाद कोहली ने एक शानदार छक्का ठोककर रविंद्र जडेजा को सबक सिखाया।

ये घटना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इनिंग के 9वें ओवर में घटी। जडेजा ने कोहली को तीसरी बॉल पर चमका दिया था जिसके बाद उन्होंने विराट की तरफ देखकर अजीब सा मुंह बनाकर उन्हें चिढ़ाया। यहां कोहली ने जडेजा से बदला लेने का मन बना लिया और उन्होंने अगली ही बॉल पर जडेजा को आगे बढ़कर स्लॉग स्वीप करके छक्का जड़ा।

ये छक्का मारकर कोहली ने खूब सेलिब्रेट किया और जडेजा को ये दिखा दिया कि उन्हें मैदान पर छेड़ना किसी भी गेंदबाज़ के लिए खतरे ही घंटी है। आपको बता दें कि विराट ने सीजन में रनों का अंबार लगाया है। वो 14 मैचों में आरसीबी के लिए 64.36 की इनिंग से 708 रन ठोक चुके हैं। ये भी जान लीजिए कि कोहली सीजन में अब तक 700 रन बनाने वाले एकलौते बल्लेबाज़ हैं।

ये भी पढ़ें: टूट गए थे MS Dhoni बिना हाथ मिलाए लौट गए थे ड्रेसिंग रूम, फिर विराट बने सहारा; देखें VIDEO

बात करें अगर आरसीबी की तो वो अब प्लेऑफ का दूसरा मैच यानी एलिमिनेटर मैच खेलने वाली है। ये मुकाबला बुधवार (22 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच किसी भी हाल में आरसीबी को जीतना होगा क्योंकि एलिमिनेटर मैच में हारने वाली टीम सीधा टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। एलिमिनेटर जीतने वाली टीम दूसरा क्वालीफायर शुक्रवार को चेन्नई में खेलेगी और फिर फाइनल 24 मई को खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें