ये हैं एक वनडे इंटरनेशनल मैच में सबसे ज़्यादा रन लुटाने वाले टॉप 5 गेंदबाज 

Updated: Fri, Jun 22 2018 14:21 IST
5 bowlers who conceded the most runs in an ODI innings (Google Search)

वनडे इंटरनेशनल में ऐसे कई मैच हुए जिसमें बल्लेबाजों ने विपक्षी टीम के किसी एक गेंदबाज को निशाना बनाते हुए उसकी गेंदबाजी पर जमकर रन बटोरे हैं। आइये आज जानते है की वनडे इंटरनेशनल के इतिहास के उन टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाए। 

माइकल लुईस

एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज माइकल लुईस के नाम है। लुईस ने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहनेसबर्ग में हुए मुकाबले में अपने 10 ओवर में 11.30 की इकॉनमी रेट से 113 रन लुटाये थे और इस दौरान उनको कोई विकेट भी नहीं मिला। देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

 

वहाब रियाज़ 

पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज़  इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। वहाब ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ नाटिंघम में हुए मैच में 10 ओवर करते हुए बिना कोई विकेट कुल 110 रन लुटा दिए थे । उनका उनका इकॉनमी रेट 11 का रहा। 

 

भुवनेश्वर कुमार

भारतीय क्रिकेट टीम के स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। भुवनेश्वर ने साल 2015 में सॉउथ अफ्रिका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अपने 10 ओवर करते हुए बिना कोई विकेट कुल 106 रन खर्च कर दिए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 10.6 रहा। 

 

नुवान प्रदीप

श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप ने साल 2017 में भारत के खलाफ मोहाली के मैदान पर हुए मैच में अपने 10 ओवर के कोटे में बिना विकेट कुल 106 रन लुटा दिए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 10.6 रहा। 

 

मार्टिन स्नेडिन

इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर न्यूज़ीलैण्ड के तेज गेंदबाज मार्टिन स्नेडिन का है। हालांकि उस समय वनडे मैच में एक टीम 60 ओवर खेलते थी औऱ एक गेंदबाज 12 ओवर करने की छूट होती थी। स्नेडिन ने साल 1983 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल के मैदान पर हुए मैच में 12 ओवर में एक विकेट लेते हुए कुल 105 रन लुटा दिए थे। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें