BBL में हुआ भयंकर हादसा, आपस में बुरी तरह टकराए डेनियल सैम्स और कैमरून बैनक्रॉफ्ट; टूटे नाक और कंधे; देखें VIDEO
Cameron Bancroft And Daniel Sams Collision Video: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (Big Bash League) खेली जा रही है जहां बीते शनिवार, 3 जनवरी को पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) और सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के बीच खेले गए टूर्नामेंट के 22वें मुकाबले में एक भयंकर हादसा हुआ। दरअसल, यहां एक कैच पकड़ने के चक्कर में सिडनी थंडर के दो खिलाड़ी डेनियल सैम्स (Daniel Sams) और कैमरून बेनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) आपस में बुरी तरह टकरा गए जिसके बाद उन्हें बेहद गंभीर चोट लगी।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi